Surprise Me!

Bihar Election 2025: बिहार के Voters से Prashant Kishor की कैसी अपील | JDU | RJD | वनइंडिया हिंदी

2025-07-15 37 Dailymotion

जन सुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक (Founder) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का कहना है कि बिहार में पिछले कई सालों से कोई राजनीतिक विकल्प नहीं है। इसकी वजह से बीजेपी (BJP)और नीतीश (Nitish kumar) के डर से लालू यादव (Lalu Yadav) को वोट और लालू यादव (Lalu Yadav) के डर से बीजेपी-जेडीयू (bjp-jdu) को वोट देने की परिपाटी चली आ रही है। जनसुराज (Jan Suraaj) के आने से लोगों को दशकों बाद एक रास्ता दिख रहा है। एक विकल्प दिख रहा है जिस पर चलकर एक अच्छी व्यवस्था बनाई जा सकती है। अपने बच्चों के लिए शिक्षा,रोजगार का जुगाड़ हो सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि बिहार (Bihar) से पलायन को रोका जा सकता है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जो बिहार को आगे ले जाने की बात कह रहे हैं उन्हें बिहार के जिलों के नाम भी पता नहीं हैं, उन्होंने कहा कि जो दल पिछड़ों,दलित और मुसलमानों के रहनुमा बनते हैं,वो उनका भला नहीं कर रहे हैं। आज भी बिहार (Bihar) में 35 साल से इनके शासन के बाद भी 5 फीसदी से कम दलित,अति पिछड़े और मुस्लिम समाज के बच्चे 12 वीं पास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार (Bihar) में 60% से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं। <br /> <br />#biharelection2025 #nitishkumar #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #electioncommission #rahulgandhionec #cecgyaneshkumar<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.108~GR.125~

Buy Now on CodeCanyon